Fire In Train: इकदिल रेलवे स्टेशन के पास ऊँचाहार एक्सप्रेस में माचिस से बैग में लगी आग, यात्रियों ने समय रहते बुझाई आग
Nov 10, 2024, 13:28 IST
Fire In Train: इटावा जिले के इकदिल रेलवे स्टेशन के पास ऊँचाहार एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच S4 में आग लगने की घटना से बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से कानपुर की ओर जा रहे इस ट्रेन में प्रतापगढ़ निवासी अनिल कुमार, जो हरियाणा में काम करते हैं और अपनी बेटी की शादी के लिए परिवार के साथ सफर कर रहे थे, उनके बैग में रखी माचिस के कारण आग लग गई। घटना सुबह करीब 4 बजे की है, जब इकदिल रेलवे स्टेशन के पास अचानक बैग से धुआं उठता दिखा।
आनन-फानन में आग पर पाया गया काबू
बैग में आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद यात्रियों ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। आरपीएफ ने यात्री अनिल कुमार से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू की है।
WhatsApp Group Join Now