Firing On Train: दिल्ली से पुरी जा रही ट्रेन पर हुई फायरिंग, ओडिशा के भद्रक में मची अफरा-तफरी

 
Firing On Train: दिल्ली से पुरी जा रही ट्रेन पर हुई फायरिंग, ओडिशा के भद्रक में मची अफरा-तफरी

Firing On Train: ओडिशा के भद्रक जिले में मंगलवार को नंदन कानन एक्सप्रेस पर एक चौंकाने वाली घटना घटित हुई, जब अज्ञात लोगों ने चलती ट्रेन पर गोलियां चलाईं। यह घटना चरम्पा स्टेशन के पास हुई, जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। इस फायरिंग की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।

ट्रेन गार्ड ने दी सूचना

रेलवे द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि ट्रेन के गार्ड ने जानकारी दी कि गार्ड वैन की खिड़की पर हमला किया गया था। इस घटना ने यात्रियों के बीच डर और चिंता पैदा कर दी है। पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।

Tags

Share this story