58 वर्षों में पहली बार नागालैंड विधानसभा में बजाया गया राष्ट्रगान, जाने क्या है मामला

 
58 वर्षों में पहली बार नागालैंड विधानसभा में बजाया गया राष्ट्रगान, जाने क्या है मामला

नागालैंड विधानसभा ने राज्य गठन के 58 वर्षों में पहली बार देश के राष्ट्रगान के साथ सत्र की शुरुआत की. यह इतिहास करीब एक सप्ताह पहले उस समय रचा गया, जब 13वीं विधानसभा के सातवें सत्र की शुरुआत राज्यपाल आरएन रवि के अभिभाषण से पहले राष्ट्रगान के साथ की गई. इसी के साथ ट्विटर पर #NationalAnthem ट्रेंड हो रहा है. लोगों ने नगालैंड के गठन के इतने साल राष्ट्रगान बजाए जाने को लेकर खुशी जाहिर की है.

नागालैंड राज्य 1 दिसंबर, 1963 को अस्तित्व में आ गया था. जनवरी, 1964 में पहली बार विधानसभा चुनाव के बाद निर्वाचित सरकार अस्तित्व में आई और 11 फरवरी, 1964 को पहली विधानसभा गठित हुई. इसके बावजूद राज्य की विधानसभा में कभी ‘जन गण मन’ की धुन नहीं गूंजी थी.

WhatsApp Group Join Now

अज्ञात कारणों से कभी नहीं बजा राष्ट्रगान

एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में विधानसभा आयुक्त और सचिव डॉ. पीजे अंटनी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अज्ञात कारणों से नगालैंड विधानसभा में कभी भी राष्ट्रगान नहीं गाया गया. उन्होंने यह भी कहा कि लेकिन इस पर ज्यादा पढ़ने के लिए कुछ नहीं है क्योंकि जब इतने साल बाद राज्यपाल के अभिभाषण में राष्ट्रगान शामिल किया गया तो सभी सदस्यों ने इसका स्वागत करते हुए अच्छा आचरण किया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया यूजर और रक्षा विश्लेषक नितिन ए गोखले ने विधानसभा के दौरान राष्ट्रगान का यह वीडियो शेयर किया. इसमें दिख रहा है कि राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होने से पहले सदन में राष्ट्रगान बजाया गया और सभी राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े हुए हैं.

बता दें कि 1 दिसंबर 1963 को नगालैंड को राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था. जब देश आजाद हुआ था तब नगालैंड असम प्रांत का हिस्सा था. 1950 तक यहां इस क्षेत्र में अंतर जातीय संघर्ष के कारण विद्रोह चलता रहा.

https://twitter.com/nitingokhale/status/1362672513994485760?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1362672513994485760%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fstate%2Fother-states%2Fother-cities%2Ffor-the-first-time-national-anthem-played-in-nagaland-assembly%2Farticleshow%2F81122747.cms

ये भी पढ़े : चमोली आपदा पीड़ितों के लिए अब आगे आए सोनू सूद, गोद लिया यह परिवार


Tags

Share this story