भारत में पहली बार आठ शेरों को हुआ कोरोना, जानें कैसे हुए संक्रमित
Coronavirus Updates: भारत में अब इंसानों के साथ-साथ जानवर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. हैदराबाद स्थित चिड़िया घर में आठ एशियाई शेर (Lion) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. इन शेरों को आइशोलेट कर दिया गया है और उनका उपचार किया जा रहा है. बताया गया है कि इन शेरों का बर्ताव और खानपान सामन्य है. यह जानकारी जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा दी गई है.
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक हैदराबाद चिड़ियाघर में रखे गए 8 एशियाई शेरों की कोरोना जांच की गई जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं. डॉक्टरों की निगरानी में इन शेरों का उपचार किया जा रहा है. चिड़िया घर को बाहर से आने वाले लोगों के लिए बंद कर दिया गया है.
ये शेर ऐसे हुए हैं संक्रमित
आपको बता दें कि 24 अप्रैल को पार्क में काम करने वाले वन्यजीव पशु चिकित्सकों ने सफारी में रहने वाले शेरों में भूख में कमी, नाक से पानी निकलना, खांसी और सामान्य अस्वस्थता जैसे लक्षणों का उल्लेख किया था. 40 एकड़ सफारी क्षेत्र में चार पुरुष और चार महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके अतिरिक्त, 40 एकड़ क्षेत्र में आठ शेर भी रह रहे थे. जिसके कारण ये शेर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. गौरतलब है कि इससे पहले हांगकांग में कुत्तों और बिल्लियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था.
ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा के लिए कोरोना गाइडलाइन्स के साथ जारी हुई नई एसओपी, पढ़े निर्देश