गुजरात: 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' स्थित झील से वन विभाग ने हटाए 194 मगरमच्छ

 
गुजरात: 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' स्थित झील से वन विभाग ने हटाए 194 मगरमच्छ

गुजरात के नर्मदा जिले में स्थित दुनिया की सबसे ऊँची मूर्तियों में शुमार ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास एक झील में नौकायान करने आने वाले सैलानियों की सुरक्षा के मद्देनजर पिछले दो साल में झील से 194 मगरमच्छों को निकालकर अन्य स्थानों पर पहुंचाया गया है.

अधिकारियों ने रविवार को इस कार्रवाई पर जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने केवड़िया में सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा के पास पंचमुली झील स्थित है जो पर्यटकों के बीच आकर्षण का बड़ा केंद्र है, लेकिन झील में काफी संख्या में मगरमच्छ हैं, जो सैलानियों के लिए खतरा बन सकते हैं.

केवड़िया क्षेत्र के वन अधिकारी विक्रमसिंह गभानिया ने को बताया, ‘‘2019-20 (अक्टूबर-मार्च) में हमने 143 मगरमच्छों को यहां से दूसरी जगह पहुंचाया. 2020-21 में 51 और मगरमच्छों को गांधीनगर और गोधरा में दो बचाव केंद्रों में भेजा गया है.’’ उन्होंने बताया कि लेकिन अब भी काफी तादाद में यहाँ मगरमच्छ मौजूद हैं.

WhatsApp Group Join Now

मगरमच्छों को पकड़ने के लिए बिछाए गए जाल

वन अधिकारी ने बताया, मगरमच्छों को पकड़ने के लिए करीब 60 जाल बिछाए गए हैं. झील के जिस हिस्से में सीप्लेन (पानी से उड़ने व उतरने वाले जहाज) का परिचालन होता है (अहमदाबाद से केवड़िया के बीच), वह पूरी तरह सुरक्षित है.

राज्य पर्यटन विभाग के अनुसार 2019 में गुजरात राज्य वन विकास निगम लिमिटेड (जीएसएफ डीसी) ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास पंचमुली झील में नौकायान की शुरुआत की. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि क्षेत्र में नौकायान पर्यटकों के बीच आकर्षण का बड़ा केंद्र है और खासकर सप्ताहांत में यहां भारी भीड़ रहती है.

ये भी पढ़ें: देश में कब आएगी कोरोना की तीसरी लहर? वैज्ञानिकों ने दिया यह जवाब- रिपोर्ट

Tags

Share this story