Maharashtra: केमिकल फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग, चार लोगों की मौत, एक घायल

 
Maharashtra: केमिकल फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग, चार लोगों की मौत, एक घायल

Maharashtra: महाराष्ट्र के रत्नागिरी (Ratnagiri) जिले के औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट होने के बाद भीषण अचानक से आग लग गई. जिससे फैक्ट्री में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

घायल व्यक्ति को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया है. वहां उसका उपचार जारी है. सूचना पर पहुंची अग्शिशमन कर्मियों की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. हालंकि फैक्ट्री में किस कारण आग लगी है इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1373186866007056384

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में 40 से 50 लोग फंसे हुए थे, लेकिन अग्शिशमन कर्मियों ने सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है. लोगों का कहना है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि आसपास काम कर रहे लोग डरा गए. धमाके की आवाजा इतनी तेज थी कि लोगों के कानों में गूंज गई.

रत्नागिरी फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार, आग बॉयलर में धमाके होने के बाद अचानक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. इससे आसपास काम कर रहा व्यक्ति बुरी तरीके से झुलस गया है, उसे रत्नागिरी के जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. सूचना पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियों ने मौक पर पहुंच गई हैं. लोग बता रहे हैं कि बॉयलर का धमाका इतनी तेज था कि आसपास के तकरीबन 5 किलोमीटर में इसकी आवाज सुनाई दी.

ये भी पढ़ें: दत्तात्रेय होसबले चुने गए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नए सरकार्यवाह, बैठक में हुआ निर्णय

Tags

Share this story