उत्तराखंड: दिल्ली से देहरादून जारही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, सभी यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित

 
उत्तराखंड: दिल्ली से देहरादून जारही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, सभी यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित

नई दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के कोच में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. लोको पायलट और गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को कांसरो रेलवे स्टेशन पर रोक दिया, इसके बाद राजाजी टाइगर रिजर्व और रेलवे के अधिकारियों को किसी तरह सूचना दी गई.

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि चलती ट्रेन के एक कंपार्टमेंट में आग लग गई. घटना दिल्ली से देहरादून जाने के क्रम में कांसरो इलाके में घटी है.

https://twitter.com/ANI/status/1370660835983421444?s=20

बताया जारहा है कि राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र होने के कारण कांसरो में मोबाइल नेटवर्क सेवा उपलब्ध नहीं है. जिस कारण घटना की जानकारी जुटाने में समय लगा. 

फ़िलहाल आग लगने से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. वहीं आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरा कोच आग की लपटों की चपेट में आ गया. अधिकारी मौके पर पहुंचे गए हैं और घटना की छानबीन में लग गए हैं. वहीं देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक परिचालन सीताराम शंकर ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस रायवाला से देहरादून के लिए रवाना हुई थी.

WhatsApp Group Join Now

ऐसा बताया जा रहा है बोगी में 30 से अधिक लोग सवार थे. घटना आज दोपहर 12:20 बजे के आसपास की बताई जा रही है. वहीं आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. कोच के सभी यात्रियों को दूसरो कोचों में शिफ्ट कर दिया गया. जिसके बाद ट्रेन देहरादून के लिए रवाना हो गई.

ये भी पढ़ें: Maharashtra: परभणी जिले में आज रात 12 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लगा लॉकडाउन

Tags

Share this story