Free Parking: अब दिल्ली के 2 इलाकों में फ्री होगी पार्किंग, केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान

 
Free Parking: अब दिल्ली के 2 इलाकों में फ्री होगी पार्किंग, केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान

Free Parking: दिल्ली के औद्योगिक इलाकों में जल्द ही पार्किंग शुल्क से राहत मिलने वाली है। सीएम केजरीवाल ने कारोबारियों की कुछ मांगें मान ली हैं. केजरीवाल सरकार जल्द ही बवाना और नरेला की फैक्ट्रियों के मालिकों के साथ अहम बैठक कर इस मांग पर फैसला लेगी. दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दोनों औद्योगिक क्षेत्रों नरेला और बवाना को लेकर राजधानी को आश्वासन दिया है। कि 15 अक्टूबर (रविवार) से यहां कोई पार्किंग चार्ज नहीं लिया जाएगा. मंत्री ने कहा कि सरकार इस संबंध में जल्द ही फैसला लेगी। 

आपको बता दे की दिल्ली के दो औद्योगिक क्षेत्रों नरेला और बवाना में फ्री पार्किंग दी जाएगी। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन ब्रिजेश गोयल के नेतृत्व में फैक्ट्री मालिकों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्या लेकर मंत्री के पास पहुंचा था। इस दौरान डीएसआईआईडीसी और बवाना इंफ्रा के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. जिसमें फैक्ट्री मालिकों ने अपनी समस्याएं बताईं। 

WhatsApp Group Join Now

उद्योग मंत्री से बातचीत के दौरान फैक्ट्री मालिकों ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में टोल बैरियर की अनिवार्यता खत्म की जानी चाहिए. इससे इलाके में जाम लग जाता है. मंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल ने इस बात पर भी चिंता जताई कि टोल लगाए जाने से परिवहन की लागत बढ़ रही है. बवाना इंफ्रा के अधिकारियों ने बताया कि टोल बैरियर केवल व्यावसायिक वाहनों के लिए है। स्कूटर, बाइक और निजी कारों पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। हालांकि, औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री मालिकों को सभी प्रकार के परिवहन करों से छूट दी जानी चाहिए।

उद्यमियों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन देते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राजधानी के बवाना और नरेला औद्योगिक क्षेत्र में निजी एजेंसियों द्वारा वाहनों से ली जाने वाली पार्किंग और एंट्री फीस अब नहीं देनी होगी. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आश्वासन दिया है कि 15 अक्टूबर से बवाना में कोई पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा। 
 

Tags

Share this story