G20 Summit India: पीएम मोदी ने ब्राजील को सौंपी अध्यक्षता, 'शांति का संदेश' के साथ G20 का किया समापन

 
G20 Summit India: पीएम मोदी ने ब्राजील को सौंपी अध्यक्षता, 'शांति का संदेश' के साथ G20 का किया समापन

G20 Summit India: दिल्ली में 2 दिन तक चल G20 सम्मेलन का समापन अब हो गया है इस दौरान पीएम मोदी ने नवंबर में G20 वर्चुअल समिट का एक सुझाव दिया है, और अध्यक्षता ब्राजील को सौंप है जी हां आपको बता दे कि समापन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, कि कल हमने वन अर्थ और वन फैमिली सेशन में व्यापक चर्चा की उन्होंने कहा कि मुझे संतोष है कि आज वन अर्थ वन फैमिली और वन फ्यूचर को लेकर आशावादी प्रयासों का प्लेटफार्म बना है। यहां हम ऐसे फ्यूचर की बात कर रहे हैं जिसमें हम ग्लोबल विलेज से आगे बढ़कर ग्लोबल फैमिली को हकीकत बनता देख एक ऐसा फ्यूचर जिसमें देश के केवल हित ही नहीं जुड़े हो बल्कि हृदय भी जुदा हो। 

अध्यक्ष को दिया गया पौधा

इसके साथ ही अपने समापन भाषण में मोदी ने कहा कि भारत की G20 की अध्यक्षता आधिकारिक रूप से 30 नवंबर तक जारी रहेगी, समूह के अध्यक्ष के रूप में उसके कार्यकाल में ढाई महीने से ज्यादा का वक्त अभी बाकी है, इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने संस्कृत के एक श्लोक का संदर्भ देते हुए पूरे विश्व में शांति एवं सौहार्द की प्रार्थना की है, इसके साथ ही से पहले G20 समूह के पिछले अध्यक्ष इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जो को विडोड़ों और अगले वर्ष के अध्यक्ष ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनासियो लूला डी सिलवाने समूह के वर्तमान अध्यक्ष पीएम मोदी को एक-एक पौधा सोप इस दौरान अन्य नेताओं ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। 

WhatsApp Group Join Now

G20 अभी भी सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान ढूंढ सकता है: बिडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि इस साल के जी20 शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया है कि समूह अभी भी अपने सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान ढूंढ सकता है। बिडेन रविवार सुबह महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद वियतनाम के लिए रवाना हो गए।
 

Tags

Share this story