Gas Cylinder:यहां सरकार ने दी बड़ी राहत, महिलाओं  को गैस रिफिल 450 रूपये में उपलब्ध कराने का हुआ निर्णय

 
gas cylinder

Gas Cylinder:मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास 'समत्व भवन' में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की कनेक्शनधारी बहनों को 4 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 तक की अवधि प्राप्त की गई गैस रिफिल 450 रूपये में उपलब्ध करने का निर्णय लिया गया। लगभग 40 लाख गैस रिफिल प्राप्त करने वाली बहनों के आधार लिंक बैंक खाते में प्रति रिफिल लगभग 500 रूपये के मान से राशि का भुगतान किया जाएगा। इस पर लगभग 200 करोड़ रूपये का व्यय संभावित है।

 27 अगस्त को घोषणा की थी


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 27 अगस्त को एमपी में घोषणा की थी कि प्रदेश की महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेंगे। इसके बाद महिलाओं में खुशी की लहर थी। हालांकि यह पता नहीं चल पा रहा था कि सावन के महीने में गैस सिलेंडर कैसे 450 रुपए में मिलेंगे। महिलाएं गैस एजेंसी की चक्कर काट रही थीं। कैबिनेट की बैठक में इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा कर दी है। गैस सिलेंडर लेने के बाद महिलाओं के खाते में रुपए आएंगे।

WhatsApp Group Join Now

सावन माह के सिलेंडर की राशि की प्रतिपूर्ति


शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक में कहा है कि सावन माह के सिलेंडर की राशि की प्रतिपूर्ति डीबीटी के माध्यम से अकाउंट में की जाएगी, आज कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सावन के माह में प्राप्त की गई गैस रिफिल के रुपए 450 में उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है । रिफिल कराने वाली बहनों के आधार से लिंक खाते में लगभग 500 रुपए प्रति रिफिल के मान से राशि का भुगतान किया जाएगा । वहीं, शिवराज सिंह चौहान के इस घोषणा से मध्यप्रदेश की लाखों महिलाओं को फायदा मिलेगा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगे भी महिलाओं को राहत देने की कोशिश करूंगा। इसके साथ ही राखी से पहले केंद्र सरकार ने भी बहनों को राहत दी है। घरेलु गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कमी की गई है। इससे आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है।

Tags

Share this story