Greater Noida West में चेरी काउंटी समेत कई सोसाइटी की गैस सप्लाई बाधित, IGL ने ट्विटर पर जताया खेद
Greater Noida West में बुधवार सुबह से गैस सप्लाई बाधित है. चेरी काउंटी समेत कई सोसाइटी में सुबह से गैस ना मिलने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसकी शिकायत लोगों ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) से की तो पता चला सिस्टम में तकनीकी समस्या के कारण लोगों को गैस सप्लाई मिलने में दिक्कत आ रही है. सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर IGL ने लोगो से कहा कि कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते गौर सिटी इलाके की कुछ आवासीय सोसायटियों में गैस की आपूर्ति प्रभावित हुई है. हमारी टीम जल्द से जल्द गैस आपूर्ति बहाल करने के लिए साइट पर काम कर रही है. असुविधा के लिए खेद है.
इस दिक्कत की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह बच्चों को टिफिन देने से लेकर घर का खाना बनाने में दिक्कत हो रही है. बिना गैस सारा काम ठप पड़ा है. सर्विस वाले लोगों को भी गैस की सप्लाई नहीं मिलने से काफी लेट हो रहा है. कंपनी का कहना है कि तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के लिए टीमें काम में जुटी हैं. जल्द ही आपूर्ति बहाल हो जाएगी.
Greater Noida West में है गैस सप्लाई प्रभावित
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चेरी काउंटी सोसाइटी में भी गैस सप्लाई नहीं मिलने से लोग परेशान हैं. सुबह से गैस सप्लाई बाधित होने पर लोगों ने IGL में शिकायत की लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ है. नोएडा एक्सटेंशन में गौर सिटी की कई सोसायटियों में बुधवार को गैस सप्लाई ठप हो गई. इसके चलते लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
IGL के सोशल मीडिया हैंडल पर लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं. एक शिकायतकर्ता ने कहा कि GR Garden-1&2, Chipiyana Area, Nirala Aspire में भी गैस सप्लाई नहीं है. इसके लिए आपने पहले से क्यों नहीं बताया? इस पर IGL ने कहा कि हमारी टीम काम में लगी है, जल्द ही सप्लाई दी जाएगी. Eco village 1 में भी गैस की सप्लाई नहीं मिल रही है.
इसे भी पढ़ें: Yamuna Expressway पर 11KM कार में फंसा रहा शव, कार रुकी तो लोगों को उड़ गए होश! जानें पूरा मामला