Gauahar Khan के पिता Zafar Ahmed Khan का निधन, एक्ट्रेस ने शेयर किया भावुक पोस्ट

 
Gauahar Khan के पिता Zafar Ahmed Khan का निधन, एक्ट्रेस ने शेयर किया भावुक पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) के पिता का निधन हो गया है. बता दें कि गौहर के पिता का नाम जफर अहमद खान था. जफर अहमद ख़ान काफी समय से बीमार चल रहे थे. जिसके बारे में गौहर ने हाल ही में सोशल मीडिया जानकारी दी थी जिसमें वह अपने फैंस से उनके पिता के लिए दुआ करने की अपील की थी.

दरअसल गौहर ख़ान के पिता के निधन की ख़बर उनकी दोस्त प्रीति सिमोन ने दी. प्रीति ने गौहर के पिता के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मेरे गौहर के पापा… जिन्हें मैं प्यार करती थी…जो गर्व से जिए और गर्व से ही याद किए जाएंगे. परिवार के लिए प्यार और हिम्मत.

WhatsApp Group Join Now

वहीं गौहर ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा और उनके निधन की जानकारी दी. गौहर ने लिखा कि - मेरे हीरो. आपकी तरह कोई भी कभी नहीं हो सकता है. मेरे पिता का निधन हो गया है. वह एक बहुत ही खूबसूरत आत्मा थे और हमेशा रहेंगे. मैं आपसे हमेशा बहुत प्यार करुंगी और कभी भी एक एक परसेंट भी नहीं पाउंगी. अपनी दुआओं में उन्हें याद रखना.

हालांकि ये खबर सामने आने के बाद गौहर के दोस्त और करीबी लोग सोशल मीडिया पर दुख जाहिर कर रहे हैं. और गौहर और उनके परिवार को भगवान हिम्मत दे इसकी कामना कर रहें हैं.

ये भी पढ़ें: Tapsee और Anurag की मुश्किले नहीं हो रही कम, IT विभाग ने Afsar Zaidi पर कसा शिकंजा

Tags

Share this story