गौर सिटी सेंटर में जलजमाव से हड़कंप: बारिश में डूबी बेसमेंट पार्किंग, NOC पर उठे सवाल

 
गौर सिटी सेंटर में जलजमाव से हड़कंप: बारिश में डूबी बेसमेंट पार्किंग, NOC पर उठे सवाल

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर के गौर सिटी सेंटर में हुई थोड़ी सी बारिश ने प्रशासनिक दावों की पोल खोल दी। बीते दिन हुई हल्की वर्षा के बाद ही पूरे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की बेसमेंट पार्किंग पानी में डूब गई। गाड़ियाँ जलभराव में फंसी रहीं और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने गहरी नाराजगी जताते हुए सवाल उठाए हैं कि जब पानी की निकासी की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं थी, तो नोएडा अथॉरिटी ने बिल्डिंग को NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) कैसे दे दिया?

बारिश के बाद हकीकत सामने आई

गौर सिटी सेंटर की यह स्थिति पहली बार नहीं है। इससे पहले भी बारिश में जलभराव की समस्या सामने आ चुकी है, लेकिन इस बार यह साफ हो गया कि बेसमेंट की ड्रेनेज व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। पार्किंग में जमा पानी से न केवल वाहन मालिकों को दिक्कत हुई, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

WhatsApp Group Join Now

प्रशासन और अथॉरिटी पर सवाल

स्थानीय निवासियों और व्यापारियों का कहना है कि अगर ड्रेनेज जैसी बुनियादी सुविधा नहीं थी, तो अथॉरिटी ने NOC कैसे जारी कर दी? उन्होंने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

नोएडा अथॉरिटी की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन इस घटना ने शहर में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रशासनिक निगरानी की हकीकत पर एक बार फिर से सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।

Tags

Share this story