Ghaziabad: 20-20 हजार के इनामी दो चोर गिरफ्तार, 30 लाख रुपए का चोरी का माल बरामद
Ghaziabad: क्राइम ब्रांच ने देश के विभिन्न राज्यों में मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चोरी करने वाले गैंग के दो प्रमुख आरोपियों, शाहिद और नूर, को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही करीब 30 लाख रुपए का सामान भी बरामद किया गया है।
30 लाख का सामान बरामद, मोबाइल टावरों से रेडियो रिसीवर यूनिट और बैटरी की चोरी
एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद के अनुसार, शाहिद और नूर तमिलनाडु के मदुरई के रहने वाले हैं। उनके कब्जे से तीन रेडियो रिसीवर यूनिट और एक मोबाइल टावर बैटरी बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है। इस गैंग में कुल 14 सदस्य हैं, जिनमें से 9 पहले से जेल में हैं। दो आरोपी मंगलवार को गिरफ्तार किए गए, जबकि तीन अभी भी फरार हैं।
देश के कई राज्यों में सक्रिय था गैंग
#PoliceCommissionerateGhaziabad
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) October 29, 2024
क्राइम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के वाँछित/पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का करीब 30 लाख रूपये का माल बरामद ।
बाइट-श्री सच्चिदानंद अपर पुलिस उपायुक्त अपराध… pic.twitter.com/mZ3KpurFeO
पुलिस के अनुसार, यह गैंग गाजियाबाद, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों के मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण और बैटरी चुराने में शामिल था। दोनों आरोपियों पर 20-20 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
रिश्ते में साले-बहनोई हैं दोनों आरोपी
पकड़े गए शाहिद मलिक और नूर रिश्ते में साले-बहनोई हैं। शाहिद मलिक पिछले 12 सालों से कबाड़ के धंधे में था, लेकिन मुनाफा न होने के कारण उसने चोरी के इस अवैध धंधे में कदम रखा। इसी तरह नूर भी इस काम में अधिक पैसे की लालच में आ गया।
तीन अपराधी अब भी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
इस गैंग के अन्य तीन सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस ने विश्वास जताया है कि जल्द ही इन्हें भी पकड़ लिया जाएगा, जिससे मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकेगी।