Ghaziabad: बैंक के लॉकर से 50 लाख का सोना और चांदी गायब, जांच में जुटी पुलिस

 
Ghaziabad: बैंक के लॉकर से 50 लाख का सोना और चांदी गायब, जांच में जुटी पुलिस

Ghaziabad: मोदीनगर थाने क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से 50 लाख रुपये का सोना और चांदी गायब होने का मामला सामने आया है। बैंक के ग्राहक ईशा गोयल ने आरोप लगाया है कि उनके लॉकर से करीब 40 तोले सोना और 50 से 60 तोले चांदी गायब है। ईशा गोयल ने बताया कि उन्हें सुबह बैंक से फोन आया कि उनका लॉकर खुला हुआ है, जिसके बाद वह तुरंत बैंक पहुंचे।

सोना-चांदी गायब होने की सूचना पर मची हड़कंप

बैंक में पहुंचने पर ईशा गोयल को पता चला कि उनके लॉकर से सोना और चांदी गायब है, जिसकी कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की जांच और बैंक का रुख

पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। फिलहाल बैंक कर्मियों ने इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है, जिससे मामले में और भी रहस्य बढ़ गया है।

WhatsApp Group Join Now

बैंक से गायब हुए कीमती सामान की जांच जारी

बैंक ऑफ बड़ौदा के इस मामले ने स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मचा दिया है। पुलिस अब बैंक के रिकॉर्ड और सीसीटीवी की मदद से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार सोना और चांदी कैसे गायब हुए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, और घटना से जुड़े हर पहलू की गहन छानबीन की जा रही है।

Tags

Share this story