Ghaziabad: दो गाड़ियों से 865 किलो नकली पनीर बरामद, खाद्य विभाग ने नमूने लेकर किया नष्ट

 
Ghaziabad: दो गाड़ियों से 865 किलो नकली पनीर बरामद, खाद्य विभाग ने नमूने लेकर किया नष्ट

Ghaziabad: दो बोलेरो पिकअप गाड़ियों में लगभग 865 किलो नकली पनीर ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर इसे जब्त कर लिया।

खाद्य विभाग ने दो नमूने लिए, बाकी पनीर किया नष्ट

पनीर की जांच के लिए खाद्य विभाग ने दो नमूने संग्रहित किए। पकड़े गए नकली पनीर की अनुमानित कीमत 1,73,000 रुपये है, जिसे अस्वास्थ्यकर और बदबूदार पाए जाने पर नष्ट करने का निर्णय लिया गया।


डंपिंग जोन में किया गया विनष्ट

गाजियाबाद नगर निगम के भीखनपुर स्थित डंपिंग जोन में ले जाकर इस नकली पनीर को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।

Tags

Share this story