Ghaziabad: एसीपी रितेश त्रिपाठी ने विजयनगर में ओयो होटल पर की छापेमारी, देह व्यापार के आरोप में छह गिरफ्तार
Ghaziabad: एसीपी रितेश त्रिपाठी के नेतृत्व में विजयनगर क्षेत्र के एक ओयो होटल में छापेमारी की गई, जिसमें संदिग्ध अवस्था में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही, होटल के तीन मालिकों को भी हिरासत में लिया गया है। इस छापेमारी में पुलिस ने तीन महिलाओं को भी रेस्क्यू कर उनके परिजनों को सौंप दिया।
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि काफी समय से विजयनगर क्षेत्र के इस होटल में अवैध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। इसको ध्यान में रखते हुए आज विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान कुल छह युवकों को गिरफ्तार किया गया, और तीन महिलाओं को सुरक्षित निकाला गया।
अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई
एसीपी ने स्पष्ट किया कि विजयनगर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है, और इस प्रकार की गतिविधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। पुलिस ने होटल मालिकों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि इस मामले में अन्य संदिग्धों की जानकारी प्राप्त की जा सके।