Ghaziabad: गगन एंक्लेव में अन्नकूट भंडारे का हुआ सफल आयोजन, हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद
Ghaziabad: गगन एंक्लेव सोसायटी में गोवर्धन पूजा के अवसर पर अन्नकूट भंडारे का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। दीपावली के अगले दिन आयोजित इस परंपरागत आयोजन में कॉलोनीवासियों और आगंतुकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
गोवर्धन पूजा और अन्नकूट का महत्व
गोवर्धन पूजा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इस दिन गोवर्धन पर्वत, गोधन यानी गाय और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा का विधान है। इसके साथ ही वरुण देव, इंद्र देव और अग्नि देव की भी पूजा की जाती है। गोवर्धन पूजा के दौरान विभिन्न प्रकार के अन्न और पकवान भगवान को भोग स्वरूप अर्पित किए जाते हैं, जिसे अन्नकूट भंडारे के रूप में श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया जाता है।
भंडारे में उत्साहपूर्वक भागीदारी
गगन एंक्लेव सोसायटी में आयोजित अन्नकूट भंडारे में कॉलोनी के निवासियों के साथ-साथ समाजसेवियों और गणमान्य लोगों ने भी सहभागिता की। पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सह समाजसेवी अतुल शर्मा, समाजसेवी रामनिवास यादव, समाजसेवी रमाशंकर शर्मा, समाजसेवी राजीव अग्रवाल, समाजसेवी जगपाल यादव, डॉक्टर राजीव तिवारी, विवेक बंसल, पत्रकार विभोर अग्रवाल, प्रांजुल दीक्षित, समाजसेवी हेमंत खुराना, समाजसेवी अजय गुप्ता, समाजसेवी सुनील महाजन और पर्व शर्मा सहित कई अन्य लोगों ने भंडारे में प्रसाद का वितरण किया।
इस धार्मिक आयोजन ने स्थानीय समुदाय को एकजुट करने के साथ ही श्रद्धालुओं में आध्यात्मिकता और सहयोग की भावना को भी प्रबल किया। भक्तों ने अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण करते हुए परिवार के सुख-शांति और खुशहाली की कामना की।