Ghaziabad: वकीलों पर लाठीचार्ज के बाद बार एसोसिएशन ने मुआवजे और जिम्मेदारों के तबादले की उठाई मांग
Ghaziabad: जिला न्यायालय में सोमवार को हुए विवाद में पुलिस द्वारा अधिवक्ता नाहर सिंह और उनके बेटे सहित 50 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल के विरोध में गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने जिला जज और लाठीचार्ज में शामिल पुलिस अधिकारियों के तबादले की मांग की है।
अधिवक्ताओं की हड़ताल और बार एसोसिएशन की मांगें
बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि जिला जज के तबादले और घायल अधिवक्ताओं को दो-दो लाख रुपये की सहायता देने की मांग की गई है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि जिला जज के आदेश पर अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया, जिससे कई वकील घायल हुए।
50 लोगों पर पुलिस में केस दर्ज, कोर्ट परिसर में कुर्सियां फेंकी
पुलिस ने कविनगर थाने में दो मुकदमे दर्ज किए हैं। कोर्ट नाजिर संजीव गुप्ता की शिकायत पर अधिवक्ता नाहर सिंह यादव, उनके बेटे अभिषेक यादव और कई अज्ञात व्यक्तियों पर न्यायालय परिसर की खिड़कियां, सीसीटीवी कैमरे और पुलिस चौकी में तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया गया है।
पश्चिम यूपी के अधिवक्ता हड़ताल पर, बार काउंसिल की आपात बैठक
गाजियाबाद कोर्ट में वकीलों पर लाठीचार्ज के बाद, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने मामले की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है और शाम चार बजे एक आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में बार काउंसिल कड़े कदम उठाने पर विचार कर सकती है।
संघर्ष समिति ने जिला जज के तबादले की मांग उठाई
हाईकोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष रोहिताश्व कुमार अग्रवाल और संयोजक अमित कुमार ने गाजियाबाद में जिला जज के व्यवहार के खिलाफ पूरे पश्चिम यूपी के वकीलों से समर्थन जुटाया है। समिति ने जिला जज का तत्काल तबादला करने और घायल अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।
पुलिस बल की तैनाती पर कड़ी आपत्ति, बार काउंसिल ने जताई नाराजगी
बार काउंसिल ने कोर्ट परिसर में पुलिस और अर्धसैनिक बल की तैनाती पर आपत्ति जताई है और इसे उच्च न्यायालय और बार काउंसिल की सहमति के बिना किए गए बर्बर लाठीचार्ज के रूप में देखा है। समिति की जांच रिपोर्ट जल्द बार काउंसिल को सौंपी जाएगी।