Ghaziabad: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लूट के वांछित बदमाश बिलाल को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

 
Ghaziabad: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लूट के वांछित बदमाश बिलाल को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

Ghaziabad: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लूट के मामले में वांछित बदमाश बिलाल पुत्र हनीफ को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुरादनगर थानाक्षेत्र के नेकपुर गांव निवासी बिलाल पर लूट और चोरी के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का आरोप है कि पीछा करने पर बिलाल ने गोली चलाई थी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो बिलाल के पैर में लगी।

पुलिस का ऑपरेशन

शनिवार देर रात मसूरी थाना पुलिस दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के नीचे कुशलिया पुलिया पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने रुकने के बजाय बाइक घुमाकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसका पीछा किया, और कुछ दूरी पर बाइक फिसलकर गिर गई। खुद को घिरा देख, बिलाल ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी, और उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया।

WhatsApp Group Join Now

अपराधिक इतिहास

एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि बिलाल एक शातिर गैंगस्टर है, जिसके खिलाफ लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक सुजुकी जिक्सर बाइक बरामद की है। फिलहाल, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिलाल की गिरफ्तारी के साथ ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुई लूट की वारदात के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, और मामले में आगे की जांच जारी है।

Tags

Share this story