Ghaziabad By-Election: मंत्री कपिल अग्रवाल ने गगन एंकलेव में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ की चुनावी चर्चा
Ghaziabad By-Election: गगन एंकलेव में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की और बूथ समितियों द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन करते हुए उनकी सराहना की। मंत्री कपिल अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को चुनाव तक उसी ऊर्जा और उत्साह के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यकर्ताओं की उपस्थिति और बैठक का उद्देश्य
इस बैठक में मंडल अध्यक्ष दयानंद बंसल, योगेश त्यागी, अजय शर्मा, मनोज त्यागी, आर पी एस चौहान, पी के गोयल, पी के यादव, दीपक कंसल, विभोर अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, सीमा रहेजा, अलका मित्तल, सरिता त्यागी, सौरभ जैन, राहुल त्यागी, और कमल सिंघल समेत कई प्रमुख बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य उपचुनाव की रणनीति को मजबूती से आगे बढ़ाना और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाना था।
बूथ स्तर पर चुनावी तैयारी की समीक्षा
मंत्री कपिल अग्रवाल ने बूथ समितियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें आगे की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने गगन एंकलेव की बूथ समितियों द्वारा अब तक किए गए कार्यों की प्रशंसा की और उपचुनाव तक उसी समर्पण के साथ कार्य जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।