Ghaziabad में लगे विवादित पोस्टर ने मचाया हड़कंप, पुलिस ने दर्ज कराई एफआईआर

 
Ghaziabad में लगे विवादित पोस्टर ने मचाया हड़कंप, पुलिस ने दर्ज कराई एफआईआर

Ghaziabad में एक विवादित पोस्टर शहर में चर्चा का विषय बन गया है. विवादित पोस्टर पर एक धर्म विशेष का बिना नाम लिए कुछ आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं. शहर के नंदग्राम थाना इलाके में महाराणा प्रताप की मूर्ति और अन्य कई जगह पर शहर का माहौल खराब करने का काम करते हुए यह विवादित पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में लिखा हुआ है कि 'सामान भाई से खरीदें, भाईजान से नहीं' इस तरह के पोस्टर शहर में कई जगह पर लगने के बाद समुदाए विषेश के लोगों ने नाराजगी जताई थी, जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलते ही तमाम आला अधिकारी इन पोस्टरों को उतरवाने में लग गए.

पोस्टर के ज़रिये हिंसा भड़काने की साजिश

विवादित पोस्टरों के नीचे निवेदक के तौर पर समस्त हिंदू समाज लिखकर दो समुदाय विशेष के बीच हिंसा भड़काने की कोशिश की गई. शहर में लगे पोस्टरों को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उतरवा दिया, साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है. गाजियाबाद की डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि रविवार रात नंदीग्राम क्षेत्र में कुछ स्थानों पर विवादित पोस्टर लगाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन पोस्टरों को उतरवा दिया है, पुलिस की कई टीमें आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर रही हैं और पता लगाया जा रहा है कि आखिर वो कौन लोग थे जिन्होंने शहर का माहौल बिगाड़ने के लिए इस तरह के पोस्टर जगह-जगह लगाए.

WhatsApp Group Join Now

थाने पहुंचे हिन्दू संगठन के लोग

सोमवार की सुबह जब यह पोस्टर लोगों में चर्चा का विषय बने और सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुए तो कई हिंदू संगठन नंदग्राम थाने पहुंच गए. संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पोस्टर के नीचे हिंदू समाज का नाम लिख कर उनको बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जबकि इन पोस्टरों का हमारा समाज से कोई लेना देना नहीं है. थाने पहुंचे लोगों ने कहा है कि जिन लोगों ने शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, रविवार को पुलिस ने शहर की फिजा को खराब होने से तो बचा लिया है लेकिन यह देखना होगा कि आखिर माहौल खराब करने वालों से पुलिस कितनी सख्ती के साथ और कब तक निपट पाती है.

(Reported By Akram Khan… Edited By Alok Mishra)

Tags

Share this story