Ghaziabad: कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प, स्थिति नियंत्रित करने के लिए सीआरपीएफ तैनात

Ghaziabad: जिला कोर्ट में वकीलों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। वकीलों पर आरोप है कि उन्होंने जिला जज के साथ बदसलूकी की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प में कई वकीलों के घायल होने की खबरें आई हैं।
बार एसोसिएशन के मामले पर जज से मुलाकात के दौरान विवाद
घटना उस समय हुई जब बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एक विशेष मामले में जिला जज से मिलने पहुंचे। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते कोर्ट परिसर में हंगामे की स्थिति बन गई। पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति बिगड़ी, जिसमें वकीलों के साथ धक्का-मुक्की और बल प्रयोग किया गया।
स्थिति नियंत्रण के लिए सीआरपीएफ की तैनाती
मौके की नजाकत को देखते हुए और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोर्ट परिसर में सीआरपीएफ की तैनाती की गई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि हालात पर पूरी निगरानी रखी जा रही है और घटनास्थल पर शांति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले में पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।