Ghaziabad क्राइम ब्रांच ने फैक्ट्री गार्डों को बंधक बनाकर लूट करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया
Ghaziabad की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात गिरोह के सरगना नदीम उर्फ कल्लू उर्फ नूर मोहम्मद को गिरफ्तार किया है, जो फैक्ट्रियों के गार्डों को बंधक बनाकर लूटपाट करता था। पुलिस ने लूटा गया 52.1 किलो कॉपर वायर भी बरामद किया है। यह गिरफ्तारी एक शिकायत के बाद की गई थी, जो सितंबर 2024 में दर्ज की गई थी।
गाज़ियाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने फैक्ट्रियों के गार्डों को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना नदीम को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी तब हुई जब हरजिंदर सिंह ने 7 सितंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी कंपनी में घुसकर गार्ड को बंधक बना लिया और कॉपर वायर लूट लिया।
इस शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शेष आरोपी, जिनमें नदीम भी शामिल था, पर ₹25,000 का इनाम था। क्राइम ब्रांच और सिहानीगेट पुलिस की संयुक्त टीम ने नदीम को हमदर्द चौराहा क्षेत्र से गिरफ्तार किया और लूटी गई कॉपर वायर बरामद की।
नदीम का आपराधिक इतिहास
पूछताछ के दौरान नदीम ने बताया कि वह पहले कपड़े की फेरी करता था, लेकिन कम आय और अधिक मेहनत के कारण उसने 2002 में चोरी की शुरुआत की। इसके बाद उसने बड़े अपराधों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया, जिसमें डकैती और लूटपाट शामिल थीं। 2005 में उसने दिल्ली के खजूरी खास इलाके में अपने साथियों के साथ पहली बार डकैती की और जेल गया। 2010 में उसे मकोका एक्ट के तहत जेल भेजा गया और सात साल बाद जमानत पर बाहर आया।
लूट की रणनीति
नदीम ने बताया कि लूटपाट से पहले वह और उसका गिरोह कबाड़ का व्यापार करते हुए रैकी करते थे। घटना के दिन सभी एक स्थान पर इकट्ठा होते, मोबाइल स्विच ऑफ करके लूटपाट को अंजाम देते। लूट से मिली राशि को बराबरी से बांटा जाता था और रैकी करने वाले को अलग से ₹10,000 दिए जाते थे।
डीसीपी का बयान
उक्त सम्बन्ध में श्री सच्चिदानंद, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध की बाइट-@Uppolice https://t.co/YaWvbkqugp pic.twitter.com/6rosIgJC4F
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) November 14, 2024
अतिरिक्त डीसीपी सचिदानंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि गिरफ्तार नदीम ने अपने फरार साथियों के बारे में अहम जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस टीमों ने दबिश देकर और माल बरामदगी के लिए काम करना शुरू कर दिया है।