Ghaziabad: सड़कों पर पसरे अंधेरे की वजह से बदमाशों के हौसले बुलंद, सीनियर DRDO अधिकारी से लूटी चेन
Ghaziabad: गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। डीआरडीओ के सीनियर प्रशासनिक अधिकारी गोविंद कुमार और उनकी पत्नी के साथ राजनगर एक्सटेंशन में चेन स्नेचिंग की वारदात हुई। बदमाशों ने उनकी सोने की चेन छीनकर फरार हो गए, इस दौरान उन्हें धक्का भी दिया जिससे उनकी पत्नी गिर पड़ीं और चोटिल हो गईं। गोविंद कुमार ने इस घटना के बाद पुलिस पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया है और कहा कि वह पुलिस चौकी के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
अंधेरी सड़कों ने बढ़ाई बदमाशों की हिम्मत
@pvvnlghaziabad @PVVNLHQ
— Deepanshu Mittal (@Kakurailly) July 10, 2024
राजनगर एक्सटेंशन में बिजली के ये खंबे किसी अनहोनी की प्रबल संभावना पैदा कर रहे हैं। इस रास्ते का इस्तमाल स्कूली बच्चे एवं महिलाएं प्रतिदिन करते हैं।
जीपीएस लोकेशन: 28.7026215, 77.4233010
कृपया त्वरित कार्यवाही करें।pic.twitter.com/bLnfaxk5ll
जुलाई के महीने में सड़कों पर पसरे अंधेरे को लेकर ट्वीट कर बिजली विभाग को जानकारी दी थी। इस ट्वीट के बाद बिजली विभाग का जवाब तो आया था लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है।
घटना गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में हुई, जहां स्ट्रीट लाइट बंद या खराब पड़ी हैं। गोविंद कुमार ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपनी पत्नी के साथ टहल रहे थे, जब दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी चेन झपट ली। बदमाशों ने उन्हें धक्का दिया, जिससे उनकी पत्नी गिरकर घायल हो गईं और उनकी गर्दन पर भी खरोंच आईं।
पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप
घटना के बाद गोविंद कुमार ने पुलिस चौकी पर शिकायत की, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने बताया कि शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने उन्हें लिखित शिकायत देने के लिए सुबह बुलाया और अब वह एफआईआर दर्ज करवाने के लिए लगातार चक्कर काट रहे हैं।
#Ghaziabad- @DRDO_India में सीनियर प्रशासनिक अधिकारी गोविंद के साथ बदमाशों ने दिया चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम,पत्नी भी थी साथ स्नेच करते वक्त अधिकारी की पत्नी को लगा धक्का,मामला राजनगर एक्सटेंशन का।@RNExtnResidents @RajNagarExtGzb @VoiceforRNEx @RNextension @rne_residents pic.twitter.com/gP0PGOiyFz
— विभोर अग्रवाल🇮🇳 (@IVibhorAggarwal) October 21, 2024
समाजवादी पार्टी का हमला
इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी ने बयान जारी कर कहा, "यूपी की सड़कों पर जनता सुरक्षित नहीं है। गाजियाबाद में डीआरडीओ अधिकारी से बदमाशों ने चेन लूटी, प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। त्योहारों के मौके पर सरकार को कानून व्यवस्था को दुरुस्त कर लुटेरों पर लगाम लगानी चाहिए।"