Ghaziabad: दहेज मांगने पर शादी के तुरंत बाद ही हो गया तलाक, लड़की पक्ष ने दूल्हे और परिवार को बनाया बंधक

 
Ghaziabad: दहेज मांगने पर शादी के तुरंत बाद ही हो गया तलाक, लड़की पक्ष ने दूल्हे और परिवार को बनाया बंधक

Ghaziabad: थाना साहिबाबाद क्षेत्र के शहीद नगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शादी के बाद दूल्हे द्वारा दहेज में कार की मांग के बाद लड़की पक्ष ने दूल्हे और उसके परिजनों को बंधक बनाकर तुरंत ही तलाक करवाया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि लड़की के परिवार ने दहेज की बढ़ती मांगों से तंग आकर दूल्हे से लड़की को तलाक दिलवाया।

शादी के तुरंत बाद तलाक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

घटना के अनुसार, 23 तारीख को कुरैशी परिवार में बारात आई थी और निकाह के बाद लड़के पक्ष ने पहले मोटरसाइकिल, फिर बुलेट, और आखिर में कार की मांग की। लड़की पक्ष का कहना है कि वे लगातार दहेज की बढ़ती मांगों से परेशान हो गए थे और इसलिए उन्होंने दूल्हे और उसके परिवार को बंधक बना लिया। इसके बाद समाज के लोगों की उपस्थिति में तीन तलाक बुलवाकर निकाह खत्म कर दिया गया।

WhatsApp Group Join Now

पुलिस तक पहुंचा मामला, चौकी पर ही करवाया गया समझौता

यह मामला पुलिस तक पहुंचा, लेकिन शहीद नगर चौकी में दोनों पक्षों के बीच सामाजिक हस्तक्षेप से समझौता करवा दिया गया। लड़की पक्ष ने दहेज मांग को लेकर दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया, जिससे पूरे मामले ने इलाके में सनसनी मचा दी है।

Tags

Share this story