Ghaziabad: जिला अदालत में तेंदुए घुसने से मचा हड़कंप! पांच लोग घायल, वन विभाग ने रेस्क्यू कर दबोचा
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज उस समय हड़कंप मच गया जब आज यानि बुधवार शाम जिला अदालत में तेंदुआ घुस गया. तेंदुए को देखते ही लोग भाग खड़े हुए लेकिन तेंदुए ने हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया. मामले की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने देर शाम को रेस्क्यू कर लिया है.
दरअसल, कोर्ट परिसर की बिल्डिंग में आज शाम को घुस आया जिससे वकील और स्टाफ कर्मचारी सभी भाग खड़े गए. तभी तेंदुए ने भागते समय एक-एक कर पांच लोगों पर हमला बोल दिया. घायलों में दो वकील, एक सिपाही, जूता पॉलिश करने वाला और एक व्यक्ति समेत 5 लोग हैं.
15 मिनट तक कार्ट में फंसे रहे जज
हमला करने के बाद तेंदुए लिफ्ट से ऊपर की तरफ चला गया और ग्रिल के किनारे जा बैठा. इस मामले की सूचना मिलते ही जज को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. करीब 15 मिनट तक जज वहां पर फंसे रहे. फिर सुरक्षा के साथ उन्हें बाहर निकाला गया.
चार घंटे में पकड़ा गया तेंदुआ
फिर करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम के लोगों ने तेंदुए को पकड़ा और फिर उसे देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ कार्ट परिसर में इकट्ठी हो गई. हालांकि पिंजरे में कैद करने के बाद वन विभाग की टीम तेंदुए को छोटा हाथी से अपने साथ ले गई.
ये भी पढ़ें: नोएडा में खुल रहा देश का दूसरा ‘Lulu Mall’, लखनऊ से होगा बड़ा! जानें क्या होगी खासियत