Ghaziabad: 12 घंटे में दो स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चार मोबाइल और बाइक बरामद

 
Ghaziabad: 12 घंटे में दो स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चार मोबाइल और बाइक बरामद

Ghaziabad: कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक सक्रिय मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश पिछले 12 घंटों में दो बार मोबाइल छीनने की घटनाओं को अंजाम दे चुका था। कोतवाली थाना क्षेत्र के शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन के बाहर एक बुजुर्ग व्यक्ति से मोबाइल छीनने के बाद हापुड़ मोड़ पर भी एक अन्य व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और मुठभेड़

स्नैचिंग की शिकायत मिलते ही पुलिस ने सर्विलांस टीम को सक्रिय कर दिया। चेकिंग के दौरान पुलिस का बदमाशों से सामना हुआ और मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसका साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। यह मुठभेड़ एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी और कोतवाल अनुराग शर्मा के निर्देशन में हुई।

WhatsApp Group Join Now


बरामदगी में चार मोबाइल और चोरी की बाइक

एसीपी रितेश त्रिपाठी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि, गिरफ्तार बदमाश की पहचान मुकीम के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से लूटे गए चार मोबाइल फोन, एक चोरी की बाइक और अवैध हथियार बरामद किए हैं। कोतवाल अनुराग शर्मा ने बताया कि, फरार साथी की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

क्षेत्र में सुरक्षा के प्रयास बढ़ाए गए

मोबाइल स्नेचिंग जैसी वारदातों को रोकने के लिए पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और अन्य बदमाशों की धरपकड़ के लिए भी कार्रवाई तेज कर दी गई है।

Tags

Share this story