गाजियाबाद के RNEx ग्रुप का अनूठा प्रयास: हर दिन बना विश्व रक्तदाता दिवस

गाजियाबाद: जब दुनिया 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मना रही है, तब गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन (RNEx) में कुछ ऐसे रक्तवीर हैं, जो हर दिन इस सेवा को जीते हैं। यहां के युवा सिर्फ रक्तदान नहीं करते, बल्कि इसे जीवन की जिम्मेदारी मानते हैं।
एक वॉट्सऐप ग्रुप से शुरू हुई ज़िंदगी बचाने की मुहिम
कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान, दिसंबर 2020 में जब अस्पतालों में रक्त की भारी कमी थी, तब दीपांशु मित्तल ने एक साधारण वॉट्सऐप ग्रुप – "RNEx रक्तदान महादान" शुरू किया। उद्देश्य था – ज़रूरतमंदों को समय पर रक्तदाताओं से जोड़ना।
800+ रक्तदाता, हर कॉल पर तैयार
आज यह ग्रुप 800 से ज्यादा सदस्यों का मजबूत नेटवर्क बन चुका है – जिनमें छात्र, प्रोफेशनल्स, व्यापारी और गृहिणियां शामिल हैं। दुर्घटनाएं, ऑपरेशन्स, डिलीवरी या थैलेसीमिया – हर आपात स्थिति में ये रक्तवीर तैयार रहते हैं। कई सदस्य 20+ बार रक्तदान कर चुके हैं।
हेल्पलाइन नंबर बना 'लाइफलाइन': 9015095151
इस समूह का 24x7 हेल्पलाइन नंबर, 9015095151, अब सैकड़ों परिवारों की उम्मीद बन चुका है। इस नंबर पर कॉल करते ही रक्तदाता तैयार हो जाते हैं।
सेवा नहीं, जीवन का दर्शन
बिना किसी प्रचार, बिना पुरस्कार की चाह के, RNEx ग्रुप के यह योद्धा गुमनाम हीरों की तरह कार्य कर रहे हैं। ये सिर्फ रक्त नहीं देते, उम्मीद और इंसानियत का संचार करते हैं।