Ghaziabad: इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद किशोरी का अपहरण, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Ghaziabad: शालीमार गार्डन इलाके में इंस्टाग्राम के जरिए किशोरी से दोस्ती कर उसे अगवा करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है और दो अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक नाबालिग है। डीसीपी (ट्रांस हिंडन) निमिष पाटिल ने इस घटना का खुलासा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखना जरूरी है, क्योंकि गलत लोगों के संपर्क में आकर बच्चे गलत राह पर जा सकते हैं या फिर क्राइम का शिकार हो सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद अगवा
डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि किशोरी के पिता ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि उनकी बेटी रविवार को दुकान पर जाने के बहाने घर से निकली और रात तक नहीं लौटी। इसके बाद शाम 8:20 बजे किशोरी के पिता के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें कहा गया कि उनकी बेटी को अगवा कर लिया गया है और उसे बचाने के लिए पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया और किशोरी की बरामदगी के लिए पूरी रात ऑपरेशन चलाया। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी राजेंद्र नगर में बीएसएनएल के खाली क्वार्टरों में छिपे हुए हैं। पुलिस ने वहां छापेमारी कर कुनाल शर्मा और एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया और किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया।
उक्त सम्बन्ध मे श्री निमिष पाटिल, पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिण्डन जोन की वीडियो बाइट ।@Uppolice https://t.co/n8L81mB1kz pic.twitter.com/ES9qYLSjIM
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) October 22, 2024
सोशल मीडिया के जरिए किशोरियों को फंसाने की साजिश
पूछताछ में आरोपी कुनाल शर्मा ने कबूल किया कि वह अपने दोस्त के साथ मिलकर इंस्टाग्राम पर सीधी-सादी लड़कियों को फंसाकर ब्लैकमेल करता था। दोनों ने पहले भी एक लड़की से पांच लाख रुपये के गहने हासिल किए थे। इस बार उन्होंने किशोरी का अपहरण कर फिरौती वसूलने की योजना बनाई थी।
पैसे खत्म होने पर अपहरण का प्लान
डीसीपी पाटिल के अनुसार, कुनाल और उसके दोस्त ने इंस्टाग्राम के जरिए कई लड़कियों को फंसाकर उनसे गहने और पैसे हासिल किए थे। जब उनके पास पैसे खत्म हो गए, तो उन्होंने अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की है और मामले की जांच जारी है।