Ghaziabad: इस्लाम पर शास्त्रार्थ के लिए तैयार, यति नरसिंहानंद बोले- NCR के 100 संत देंगे मेरा साथ

 
Ghaziabad: इस्लाम पर शास्त्रार्थ के लिए तैयार, यति नरसिंहानंद बोले- NCR के 100 संत देंगे मेरा साथ

Ghaziabad: रविवार को डासना देवी मंदिर में प्रेस वार्ता के दौरान यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि 29 सितंबर को हिंदी भवन में दिए गए बयान में कुछ भी गलत नहीं था। उन्होंने कहा कि वे इस्लाम पर अपने विचारों को लेकर किसी भी मौलाना से शास्त्रार्थ करने को तैयार हैं। यति नरसिंहानंद ने कहा कि उनकी जान को मुस्लिमों और पुलिस से खतरा है और उनकी हत्या की साजिश के लिए भारी फंडिंग भी की गई है।

पुलिस पर अवैध हिरासत का आरोप

यति नरसिंहानंद ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें 4 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक अवैध हिरासत में रखा। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके लिए वे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि उन्हें शास्त्रार्थ की अनुमति दी जाए। उन्होंने यह भी बताया कि 17 से 22 नवंबर के बीच गाजियाबाद और हरिद्वार में धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

पुलिस और समाज में भेदभाव का आरोप

यति नरसिंहानंद ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मनोज प्रजापति नामक व्यक्ति पर एकतरफा कार्रवाई की है, जो एक मुस्लिम व्यक्ति से लिफ्ट में जानकारी मांगने के मामले में आरोपी बनाए गए थे। यति नरसिंहानंद का दावा है कि मनोज के परिवार का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया गया, जिसके बाद से उन्हें धमकियां मिल रही हैं।

नजरबंदी से मिली राहत

गौरतलब है कि चार अक्टूबर को देवी मंदिर और पुलिस पर पथराव की घटना के बाद उन्हें नजरबंद कर दिया गया था। बुधवार को उन्हें डासना स्थित मंदिर पहुंचने की अनुमति मिली।

Tags

Share this story