Giriraj Singh Threat: पप्पू यादव के बाद केंद्रीय मंत्री को वॉट्सएप कॉल पर जान से मारने की मिली धमकी, 'अमजद 1531' के नाम से आई कॉल

Giriraj Singh Threat: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह को एक वॉट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। कॉलर ने खुद को 'अमजद 1531' बताया और गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी दी। इस घटना ने राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है, हालांकि गिरिराज सिंह की ओर से अभी तक इस पर कोई बयान नहीं आया है।
गिरिराज सिंह का बयान करेगा मामला साफ
गिरिराज सिंह हाल ही में ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ पर निकले थे, जिसमें उन्होंने कई विवादित बयान भी दिए थे। इस धमकी का संबंध उनके बयानों से है या किसी अन्य कारण से, यह जानकारी उनके बयान के बाद ही स्पष्ट होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, गिरिराज सिंह को ‘amjad1531’ नाम से वॉट्सएप पर कॉल आई थी, लेकिन कॉल की उत्पत्ति के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
पप्पू यादव को भी मिली थी धमकी, सुरक्षा की मांग
कुछ दिन पहले बिहार के ही निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी झारखंड के कुख्यात अमन साहू गैंग से धमकी मिली थी। उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें वॉट्सएप कॉल के जरिए धमकी दी गई। पप्पू यादव ने इस धमकी के बाद केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। वर्तमान में उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है, लेकिन अब उन्होंने जेड सुरक्षा की मांग की है।