फ्लाइटरडार24 ने जारी की ग्लोबल एयर ट्रैफिक की तस्वीर, दुनिया का आसमान भरा

 
फ्लाइटरडार24 ने जारी की ग्लोबल एयर ट्रैफिक की तस्वीर, दुनिया का आसमान भरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक ओर जहां दुनियाभर में युद्ध और तनाव की स्थिति बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर हवाई यातायात (Global Air Traffic) अपने चरम पर पहुंच गया है। फ्लाइटरडार24 (Flightradar24) द्वारा साझा की गई एक तस्वीर ने दुनिया भर के हवाई ट्रैफिक का हैरान करने वाला दृश्य सामने रखा है।

इस तस्वीर में यह देखा गया कि विमान पूरी दुनिया के नक्शे पर इस कदर फैले हुए हैं कि मानो धरती का अधिकांश हिस्सा एयरक्राफ्ट्स से ढक गया हो। यह तस्वीर न सिर्फ ट्रैफिक की गंभीरता को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि हवाई मार्गों की वैश्विक निर्भरता कितनी बढ़ गई है।

WhatsApp Group Join Now

तीन क्षेत्र नो-फ्लाई ज़ोन घोषित

इस व्यस्त एयर ट्रैफिक के बीच फ्लाइटरडार24 ने तीन जगहों को 'नो-फ्लाई ज़ोन' के रूप में चिह्नित किया है, जिनमें दो देश प्रमुख रूप से शामिल हैं। माना जा रहा है कि इन क्षेत्रों में या तो सुरक्षा कारणों से उड़ानें प्रतिबंधित हैं, या फिर वहाँ चल रहे युद्ध/राजनीतिक संकट के चलते हवाई यातायात को बंद कर दिया गया है।

तनाव के बीच हवाई यातायात का दबाव

  • मिडिल ईस्ट में ईरान-इजरायल संघर्ष

  • रूस-यूक्रेन युद्ध जारी

  • G7 शिखर सम्मेलन को लेकर कनाडा में सुरक्षा व्यवस्था

इन सभी कारणों से वैश्विक उथल-पुथल जारी है, फिर भी हवाई यात्राओं का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। यह तस्वीर वैश्विक कनेक्टिविटी के महत्व और बढ़ती यात्रा मांग की झलक देती है।

Tags

Share this story