Gold Price: सस्ता हुआ सोना, अब किसी बात का नहीं रोना, देखें बाजार में क्या चल रहा है रेट

Gold Price: अगर आप सोना खरीदना चाह रहे हैं तो इससे अच्छा मौका कहीं भी नहीं है. क्योंकि MCX पर सोने का अप्रैल वायदा आज यानी मंगलवार को 200 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला है. फिलहाल ये 45,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास ट्रेड कर रहा है. पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जिससे ग्राहकों को फायदा होने वाला है.
हालांकि खुलते ही सोना 45,000 के नीचे भी फिसला और इसने 44,984 का निचला स्तर का आंकड़ा भी छुआ है. आपको बता दें कि इन बीते दो दिनों में सोना करीब 600 रुपये सस्ता हो चुका है. जिससे बाजार में रौनक दिखाई देने लगी है.
पिछले हफ्ते MCX का अप्रैल वायदा 47,000 रुपये के करीब था आज वह 45,000 के नीचे भी फिसल गया है. सोमवार को सोने का MCX अप्रैल वायदा 45,700 के ऊपर ट्रेड कर रहा था, लेकिन आखिरी के कुछ घंटों में बाजार में जबरदस्त तरीके से बिकवाली आई और ये 400 रुपये से ज्यादा टूट गया.

शुक्रवार को भी कम हुए थे सोने के दाम
बीते हफ्ते सोमवार को MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 46,901 रुपये पर बंद हुआ था, लेकिन शुक्रवार को ये 45,736 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, यानी 1165 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ. शुक्रवार को MCX सोना 45,611 रुपये के लेवल तक भी फिसला था. इन दिनों सोने के दाम में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
चांदी के दाम भी हुए कम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:16 बजे मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 975 रुपये यानी 1.42 फीसद की गिरावट के साथ 67,825 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. इससे पिछले सत्र में मई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 68,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.
वैश्विक बाजार पर सोने के दाम में आई गिरावट
ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य 10.60 डॉलर यानी 0.56 फीसद की टूट के साथ 1,713.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था. इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का दाम 9.72 डॉलर यानी 0.56 फीसद की गिरावट के साथ 1,715.32 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.
ये भी पढ़ें: PAN को AADHAR से जल्दी करवा लें लिंक, 31 मार्च हैं अंतिम तारीख