Gold Price: सोने के दाम में आया उछाल, चांदी का भाव लुढ़का, जानिए क्या है कीमत

  
Gold Price: सोने के दाम में आया उछाल, चांदी का भाव लुढ़का, जानिए क्या है कीमत

Gold Price Latest: सोने की कीमतों में पिछले एक मार्च से गिरावट आ रही थी, लेकिन आज यानि कि रविवार को सोने का भाव 47,850 प्रति दस ग्राम हो गया है जो कि कल तक 47,840 था. हालांकि सोने के भाव में खास बढ़ोतरी नहीं दर्ज की गई है. वहीं छह मार्च को सोने के दाम में 250 रुपये बढ़े थे. वहीं चांदी रविवार को 65,931 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. जो कि शनिवार को 65,921 प्रति किलोग्राम थी.

पिछले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 1 मार्च को एमसीएक्स पर पांच मार्च 2021 वायदा के सोने का भाव 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था. वहीं, इससे पिछले सत्र में इस सोने की कीमत 45,736 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. इस तरह इस सोने के भाव में पिछले सप्ताह 1053 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हुई.

वैश्विक स्तर पर दर्ज हुई सोने में गिरावट

बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन वैश्विक स्तर पर सोने की वायदा कीमत गिरावट और हाजिर कीमत बढ़त के साथ बंद हुई. ब्लूमबर्ग के अनुसार, शुक्रवार को सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.13 फीसद या 2.20 डॉलर की मामूली गिरावट के साथ 1,698.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. वहीं सोने का वैश्विक हाजिर भाव शुक्रवार को 0.18 फीसद या 3.11 डॉलर की तेजी के साथ 1,700.63 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ.

वहीं शुक्रवार को वैश्विक बाजार में चांदी की वायदा और हाजिर दोनों कीमतें गिरावट के साथ बंद हुईं. ब्लूमबर्ग के अनुसार, शुक्रवार को कॉमेक्स पर मार्च, 2021 वायदा की चांदी की कीमत 0.68 फीसद या 0.17 डॉलर की गिरावट के साथ 25.29 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई. इसके अलावा चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.43 फीसद या 0.11 डॉलर की गिरावट के साथ 25.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें: Muthoot Group के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुथूट ने 72 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, हुआ निधन

Share this story

Around The Web

अभी अभी