गोंडा: मगरमच्छ ने 13 साल के बच्चे को बनाया शिकार, वायरल वीडियो से फैली सनसनी

गोंडा (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक भयावह घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया है। जिले के सनौली मोहम्मदपुर गांव में मात्र 13 साल का एक बालक राजा बाबू उस वक्त मगरमच्छ का शिकार बन गया, जब वह अपने भैंसों को घाघरा नदी में नहला रहा था।
मगरमच्छ ने अचानक किया हमला
घटना उस समय घटी जब राजा बाबू नदी के किनारे अपने जानवरों को नहला रहा था। इसी दौरान एक मगरमच्छ ने अचानक हमला किया और बच्चे को पकड़कर पानी के अंदर खींच लिया। बच्चा चीखने तक का मौका नहीं पा सका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मगरमच्छ बच्चे को तेजी से नदी की गहराई में ले गया।
उत्तर प्रदेश –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 23, 2025
जिला गोंडा में घाघरा नदी किनारे भैंस नहलाने गए 13 वर्षीय राजा बाबू उर्फ नान यादव को मगरमच्छ खींचकर ले गया। एक Video में मगरमच्छ और बच्चे का सिर मामूली दिखता है। फिर दोनों लापता हो जाते हैं। कल से तलाश जारी है। pic.twitter.com/Bqi3RzXAJo
वायरल हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें मगरमच्छ को बच्चे को पानी में खींचते हुए साफ देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और कोई भी व्यक्ति अब नदी के किनारे जाने को तैयार नहीं है।
पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। रविवार से ही बच्चे की तलाश जारी है लेकिन अब तक राजा बाबू का कोई सुराग नहीं मिला है। गांववालों की मदद से सर्च ऑपरेशन तेज किया गया है।
ग्रामीणों में डर और गुस्सा
घटना के बाद गांव में भय और नाराजगी का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी नदी में मगरमच्छ दिखाई दे चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अब यह हादसा भविष्य में और भी बड़ा खतरा बन सकता है।