खुशखबरी...इस तारीख से खुल जाएगा ऐतिहासिक मुगल गार्डन, देखने के लिए अभी से कराएं बुकिंग

  
खुशखबरी...इस तारीख से खुल जाएगा ऐतिहासिक मुगल गार्डन, देखने के लिए अभी से कराएं बुकिंग

प्रकृति प्रेमी तथा फूलों की खूबसूरती को पसंद करने वाले लोगों के लिए एक बेहद अच्छी खुशखबरी सामने आई है. राष्ट्रपति भवन स्थित ऐतिहासिक तथा विशाल मुगल गार्डन (Mughal Garden) अगले सप्ताह से खुलने वाला है.

हर वर्ष फरवरी माह के पहले सप्ताह में खुलने वाले इस गार्डन की खूबसूरती को देखने के लिए कई पर्यटक उत्साहित रहते हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण के प्रभाव के कारण इस बार भी इस गार्डन खुलने में काफी समय लग गया. फिलहाल अब आपके लिए मुगल गार्डन 12 फरवरी से खुल जाएगा, जिसके बाद आप इसका दीदार कर सकेंगे.

आपको बता दें, राष्ट्रपति भवन के पीछे स्थित यह एक ऐतिहासिक बगीचा है. जिसकी परिकल्पना लेडी हार्डिंग ने की थी. इस बगीचे में देश-विदेश के रंग बिरंगे फूलों की सुंदर छटा देखने को मिलती है. यहां अकेले गुलाब की ही 250 किस्में देखने को मिलती है. यह एक बेहद सुंदर और अद्भुत बगीचा है. भारत के अब तक जितने भी राष्ट्रपति हुए, सभी ने अपने अनुसार इस बगीचे में बदलाव किए और इसकी खूबसूरती को निखारा है.

कोरोना गाइडलाइन का होगा पालन

जिस प्रकार पिछली साल भी कोरोना के चलते मुगल गार्डन को देरी से खुला गया, उसी तरह इस वर्ष भी मुगल गार्डन को फरवरी माह के एक सप्ताह के बाद खुला जा रहा है. लेकिन इस बार भी कोरोना गाइडलाइन का पालन मुख्य रूप से किया जाएगा.

जिसके तहत 10 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को तथा 65 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों को गार्डन में प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी. प्रतिबंधित वस्तुओं के साथ ही मास्क तथा सामाजिक दूरियां भी बनाकर रखने के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

कोरोना संक्रमणों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुगल गार्डन में प्रवेश हेतु इस बार रजिस्ट्रेशन की प्रकिया ऑनलाइन रखी गई है. यदि आप भी मुगल गार्डन को देखने के इच्छुक हैं तो जल्द ही इस लिंक
https://rb.nic.in/rbvisit/rb-visit_booking_status_mughal.aspx के जरिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/पंजीकरण अवश्य करा लें.

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी