Good News: Shreya Ghoshal के घर जल्द गूंजेंगी किलकारियां, फैन्स दे रहे बधाइयां

Good News: बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. श्रेया के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने लगेंगी. श्रेया घोषाल ने आज इंस्टग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर घोषणा कर दी है. उन्होंने बताया कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं. श्रेया ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर शेयर की है. उनके दोस्तों, रिश्तेदारों और फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं.
श्रेया घोषाल ने इंस्टग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि बेबी श्रेयादित्य अपने रास्ते पर हैं! शिलादित्य और मैं आप सभी को यह खुशखबरी देते हुए बहुत रोमांचित हैं. हमें आपके प्यार और आशीर्वाद की आवश्यकता है क्योंकि हम अपने जीवन के नए चैप्टर के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं.
आपको बता दें श्रेया घोषाल ने शिलादित्य (Shiladitya) से 2015 में बंगाली रीति-रिवाज से शादी की थी. दोनों 10 सालों से रिलेशनशिप में थे. वह अपनी शादी में बेहद सुंदर लगी रही थीं. उन्होंने रेड कलर की बनारसी साड़ी पहनी थी. उनकी शादी हुए छह साल हो गए हैं.
सिंगर हर्षदीप कौर बनीं मां, बेटे को दिया जन्म
सिंगर हर्षदीप कौर के घर भी नन्हा सदस्य आ गया है. हर्षदीप ने बेटे को जन्म दिया है. वह अपने पहले बेबी के जन्म का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं और आखिरकार ये दिन आ गया है. हर्षदीप ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है.
हर्षदीप कौर ने पति के साथ प्रेग्नेंसी के दिनों की तस्वीर शेयर की है. इस फोटो पर लिखा है. इट्स ए बॉय. 02-03-21. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि स्वर्ग नीचे पृथ्वी पर आ गया है और हमे मम्मी-डैडी बना दिया है. हमारा जूनियर सिंह आ गया है और हम बहुत ज्यादा खुश हैं. हर्षदीप के इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें बधाइयां देना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Himanshi Khurana बनीं उमराव जान, फैंस अदाएं देख हुए हैरान