खुशखबरी! WHO ने कोरोना को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया कब होगा महामारी का अंत
देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग कोरोना महामारी (Coronavirus) से पिछले दो सालों से जूझ रहे हैं. जिसके कारण कई देशों की अर्थव्यवस्था भी चौपट हो गई है. वहीं आज हम आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं. दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि 'अगर कोरोना के विरेएंट ओमिक्रॉन के बाद कोविड-19 का और कोई वेरिएंट अगर सामने नहीं आया तो साल 2022 में कोरोना महामारी का अंत हो सकता है'. यानि साल 2022 में इसके बाद दुनिया में कोई बड़ा प्रकोप नहीं आएगा.
इस साल हो सकता है कोरोना का खात्मा
यानि कि WHO का अनुमान है कि अगर कोई नया वेरिएंट नहीं फैलता है तो इस महामारी का अंत इस साल ही हो सकता है. वहीं जानकारी यह भी है कि वुजनोविक के अनुसार, डब्ल्यूएचओ भविष्यवाणी करने की कोशिश कर रहा है कि इस महामारी का अंत कब होगा.
बताते चलें कि देश में अब कोरोना के मामलों का ग्राफ गिरता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना 13,405 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सोमवार के मुकाबले यह आंकड़े 16.5 प्रतिशत कम है. इस ही के साथ देश में पिछले 24 घंटे में 235 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. भारत में अब कुल मामलों की संख्या 42,851,929 हो चुकी हैं.
Coronavirus Big Update| क्या इस साल खत्म हो जाएगा कोरोना का कोहराम? जानिए WHO ने क्या कहा?
ये भी पढ़ें: Corbevax कोरोना वैक्सीन को DGCI से मिली मंजूरी, 12-18 आयु वर्ग के लोग ले सकेंगे डोज़