Good News: योगी सरकार उत्तर प्रदेश के वासियों को दे सकती है मुफ्त वैक्सीन का तोहफा
Uttar Pradesh: यूपी में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी( Good News) है. योगी सरकार यूपी में कोविड की वैक्सीन को निश्शुल्क कर सकती है. आपको बता दें कि बजट सत्र में वैक्सीन फंड लाने पर विचार किया जा रहा है. दरअसल, 22 फरवरी को बजट पेश होने वाला है, जिसमें इस बात पर विचार चल रहा है कि प्रदेशवासियों को कोरोना की वैक्सीन फ्री में दी जाए. वहीं इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में चर्चा भी की है. योगी सरकार प्रदेश के लोगों को मुफ्त वैक्सीन का तोहफा दे सकती है.
टीका लगवाने वालों की संख्या एक करोड़ के पार
देश में कोरोना (cororna) संक्रमण के आंकड़ों में कहीं कमी देखी जा रही है तो कही मामले तेजी से फैल रहे हैं. इसी को देखते हुए देश में लोगों का टीकाकरण काफी तेजी से किया जा रहा है। आपो बता दें कि देश में टीका लगवाने वालों की संख्या एक करोड़ के पार हो गई है।
भारत में 97 लोगों की हुई मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 13 हजार 193 मामले सामने आए हैं. वहीं 97 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 10 हजार 896 मरीज संक्रमण से ठीक हुए। इस दौरान सात लाख 71 हजार 071 सैंपल टेस्ट हुए. वहीं यूपी में सक्रिय मामले 60,200 है जिसमें स्वस्थ होने वालों की संख्या 59,100 पहुंच गई है. कोरोना से मरने वालों की संख्या 8,707 है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या एक करोड़ नौ लाख 63 हजार 394 हो गए हैं. इनमें से एक लाख 39 हजार 542 सक्रिय केस है. वहीं अब तक एक करोड़ छह लाख 67 हजार 741 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. अब तक कोरोना से एक लाख 56 हजार 111 लोगों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश पर लगे यौन शोषण के आरोप को बताया साजिश, केस बंद