Gorakhnath Temple Attack Attempt : योगी सरकार आई सख्त एक्शन में, 'आंतकी साजिश' मानकर होगी कार्यवाही, जानें मुख्य बातें

 
Gorakhnath Temple Attack Attempt : योगी सरकार आई सख्त एक्शन में, 'आंतकी साजिश'  मानकर होगी कार्यवाही, जानें मुख्य बातें
Gorakhnath Temple Attack Attempt : उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के गृह विभाग ने सोमवार को एक बयान में कहा कि गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने की घटना एक 'गंभीर आतंकी साजिश' का हिस्सा थी. यूपी के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर रविवार रात केमिकल इंजीनियर अहमद मुर्तजा अब्बासी ने हमला कर दिया. घटना के एक वीडियो में आरोपी सुरक्षाकर्मियों का दरांती से पीछा करता दिख रहा है. इस घटना में उत्तर प्रदेश प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी के दो जवान घायल हो गए. यूपी के गृह विभाग ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि उपलब्ध सबूतों के आधार पर हमले को "आतंकवादी" घटना कहा जा सकता है. सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल से हो चुका है. https://twitter.com/iAnkurSingh/status/1510810215809454080 बयान में कहा गया, "हमलावर मंदिर परिसर में घुसकर आतंकी कृत्य को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था, जिसे बहादुर पीएसी और पुलिस कर्मियों ने नाकाम कर दिया." यूपी सरकार ने दो पीएसी कांस्टेबल और एक पुलिस कांस्टेबल के लिए 5-5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की है, जो आरोपियों द्वारा घायल हो गए थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी एसटीएफ की एक विशेष टीम को एटीएस की सहायता से मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. गोरखपुर की एक अदालत ने सोमवार को आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अदालत ने आरोपी को सात दिन की पुलिस हिरासत भी दे दी है. गोरखपुर के सिविल लाइंस इलाके के रहने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी ने 2015 में आईआईटी-मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने दो प्रमुख कंपनियों के साथ काम किया. अब्बासी के परिवार के सदस्यों का कहना है कि 2017 में उसका मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से सामना हुआ था और कई डॉक्टरों ने उनका इलाज किया था. इन मुद्दों ने उसकी पत्नी के साथ उनके संबंधों को भी तनावपूर्ण बना दिया, जिसके परिणामस्वरूप वे अलग हो गए. आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को विवादित इस्लामिक चरमपंथी संगठन PFI का सदस्य बताया जा रहा है और कई भाजपा नेताओं ने केंद्र सरकार से PFI के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग उठाई है.

यह भी पढ़ें : Pakistan Crisis : पीएम पद से हटे इमरान खान, अपने इस भरोसेमंद आदमी को बनाया कार्यवाहक प्रधानमंत्री

Tags

Share this story