स्पूतनिक-वी: जल्द मुफ़्त में सभी को रुसी वैक्सीन लगाएगी सरकार, गांव-गांव पहुंचेंगी टीमें
दुनिया में त्राहि मचा रहे कोरोनावायरस और तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच केंद्र ने टीकाकरण अभियान में तेज़ी लाने लाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. बतादें, भारत में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद अब रूस में बनी 'स्पूतनिक वी' जल्द ही सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर भी उपलब्ध होगी. हाल ही में कोविड-19 वर्किंग ग्रुप के चेयरपर्सन डॉ एनके अरोड़ा ने कहा कि यह वैक्सीन सभी को मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी.
गौरतलब है अभी स्पूतनिक वी केवल प्राइवेट सेक्टर में उपलब्ध है. अरोड़ा ने कहा कि यह सप्लाई पर निर्भर करेगा, हालांकि हम इसे मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम के तहत उपलब्ध कराना चाहते हैं.
बतादें, रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-वी को -18 डिग्री सेल्सियस तापमान पर स्टोर करना होता है. अरोड़ा ने कहा कि पोलियो वैक्सीन रखने में काम आने वाली कोल्ड चेन फैसिलिटीज को स्पूतनिक-वी स्टोर करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि वैक्सीन देश के ग्रामीण इलाकों तक पहुंच सके.
जुलाई तक 50 करोड़ लोग होंगे वैक्सीनेटेड
उन्होंने कहा कि आने वाले हफ्ते के अंदर कोविड टीकाकरण कार्यक्रम को सुव्यवस्थित किया जाएगा. अरोड़ा ने बताया कि अब तक 34 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है और 12 से 16 करोड़ खुराक जुलाई के अंत तक दे दी जाएगी. इसी साल जनवरी महीने में केंद्र ने कहा था कि प्राथमिकता समूहों को कवर करने के लिए जुलाई के अंत तक लगभग 50 करोड़ खुराक दे दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: देश में कब आएगी कोरोना की तीसरी लहर? वैज्ञानिकों ने दिया यह जवाब- रिपोर्ट