गोविंदनगर में विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में मारपीट, 11 आरोपी गिरफ्तार

 
गोविंदनगर में विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में मारपीट, 11 आरोपी गिरफ्तार

कानपुर: 27 जुलाई 2025 को गोविंदनगर थाना क्षेत्र स्थित विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्यालय में दो गुटों के बीच मारपीट की घटना सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया और मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना श्री मुनि हिंदू इंटर कॉलेज के पास स्थित विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्यालय में हुई।

WhatsApp Group Join Now


बाइट: श्री आशुतोष कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था)

Tags

Share this story