दादरी-तिलपता रोड पर पानी में फंसी एंबुलेंस, वायरल वीडियो ने किया प्रशासन को बेनकाब

ग्रेटर नोएडा – शहर के तिलपता-दादरी मुख्य मार्ग पर हुई भारी बारिश ने प्राधिकरण की तैयारियों की पोल खोल दी है। बुधवार को इस इलाके में पानी भरने से एक एंबुलेंस बीच रास्ते में फंस गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्थानीय लोग एंबुलेंस को धक्का लगाकर निकालने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
एंबुलेंस खराब, सड़क बनी तालाब
भारी बारिश के कारण सड़क पर इतना जलभराव हो गया कि एंबुलेंस का इंजन बंद हो गया और वह वहीं रुक गई। यह मार्ग नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद को दादरी और बुलंदशहर से जोड़ता है और सबसे व्यस्त रास्तों में गिना जाता है।
ग्रेटर नोएडा में बारिश के पानी में फंसी एंबुलेंस, धक्का मार रहे लोग
— Praveen Vikram Singh (@praveen_singh5) July 1, 2025
ग्रेटर नोएडा: तिलपता-दादरी मुख्य मार्ग पर पानी भरने से फंसी एंबुलेंस। धक्का मारकर एंबुलेंस को निकाला गया बाहर। पानी में फंसने के चलते खराब हुई एंबुलेंस। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से होती है बारिश के… pic.twitter.com/bIFeYU4Uzl
हाईटेक शहर, लेकिन सड़कों की हालत खराब
ग्रेटर नोएडा को देश के हाईटेक शहरों में शुमार किया जाता है, लेकिन जल निकासी की व्यवस्था कमजोर साबित हो रही है। हल्दौनी मोड़ और तिलपता-दादरी रोड पर जलभराव की समस्या हर साल दोहराई जाती है, जिससे लोग परेशान हो चुके हैं।
प्राधिकरण का जवाब
इस मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनसंपर्क अधिकारी अरविंद सिंह ने कहा कि जलभराव की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जल निकासी शुरू कर दी गई। फिलहाल, स्थिति को नियंत्रण में बताया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसे हालात से बचने के लिए स्थायी समाधान पर काम हो रहा है।