Greater Noida : सदर तहसील में किसान को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लेखपाल और प्राइवेट कर्मचारी पर गुंडई के आरोप, वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के सदर तहसील परिसर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां जमीन की पैमाइश करवाने की फरियाद लेकर पहुंचे एक किसान को लेखपाल सुनील और जन सेवा केंद्र चलाने वाले प्राइवेट कर्मचारी यतीश कुमार गौड़ ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
परिजनों को भी नहीं बख्शा, वीडियो बनाने पर की पिटाई
मामला यहीं नहीं रुका। जब किसान के परिजनों ने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो आरोपियों ने उन्हें भी बुरी तरह से पीट दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से एक अन्नदाता को सरकारी दफ्तर में अपमान और हिंसा का शिकार होना पड़ा।
#GreaterNoida
— Rahul Chauhan (@chauhanrahullll) May 27, 2025
सदर तहसील में तैनात लेखपाल सुनील और प्राइवेट कर्मचारी यतीश कुमार की गुंडई
फ़रियाद लेकर पहुंचे किसान को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल
DM से शिकायत करने पर लेखपाल हुआ आग बबूला, पैसे की कर रहे था डिमांड।@dmgbnagar @noidapolice @UPGovt #viralvideo #Noida pic.twitter.com/zV5UZlcOxw
कई बार विवादों में रह चुका है यतीश कुमार गौड़
सूत्रों के अनुसार, यतीश गौड़ तहसील परिसर में जन सेवा केंद्र चलाता है और पहले भी विवादों में घिर चुका है। उस पर फरियादियों से अवैध वसूली के आरोप भी लग चुके हैं। बावजूद इसके, प्रशासन द्वारा उसे हटाने की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
प्रशासन पर सवाल, कार्रवाई से बच रहे डीएम और एसडीएम
डीएम मनीष वर्मा और एसडीएम चारुल यादव पर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं। किसानों का आरोप है कि वे लेखपाल और प्राइवेट कर्मचारी पर कार्रवाई करने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं।
किसानों ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 24 घंटे के भीतर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
किसानों का फूटा गुस्सा: “हमें तहसील में इंसाफ नहीं, अपमान मिला”
स्थानीय किसान संगठनों ने इस घटना को लेकर आक्रोश जताया है। उनका कहना है कि अगर तहसील जैसे जगहों पर अन्नदाता को पीटा जाएगा, तो कहां जाएंगे आम लोग?