ग्रेनो वेस्ट की सोसायटी में बिजली न आने पर सवाल पूछना पड़ा महंगा, मेंटेनेंस स्टाफ और गार्डों ने निवासियों को पीटा, दो गिरफ्तार

सुपरटेक ईको विलेज-1 हाउसिंग सोसायटी में बृहस्पतिवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिजली गुल होने की शिकायत करने गए निवासियों पर मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
बिसरख कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
-
रविन्द्र सिंह (33), निवासी सेक्टर-3 बी ब्लॉक
-
सोहित सिंह (30), निवासी ग्राम दुजाना, थाना बादलपुर
के रूप में हुई है। अन्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है।
लाइट गुल, शिकायत करने पर हमला
घटना गुरुवार रात की है जब सोसायटी में बार-बार बिजली जाने से परेशान कुछ निवासी मेंटेनेंस ऑफिस पहुंचे और स्टाफ से शिकायत करने लगे। इसी दौरान विवाद बढ़ा और मेंटेनेंस टीम व सुरक्षाकर्मियों ने अचानक हमला कर दिया। लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। कई निवासियों को चोटें आई हैं।
सोसायटी में आक्रोश, सुरक्षा हटाने की मांग
निवासियों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले कई महीनों से मेंटेनेंस और सुरक्षा एजेंसी के कर्मी बदसलूकी कर रहे हैं, लेकिन इस बार हद पार कर दी गई। शुक्रवार सुबह से ही सोसायटी में आक्रोश का माहौल है। बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और सुरक्षा एजेंसी को हटाने व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
वायरल वीडियो बना सबूत
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में विवाद का कारण बिजली की समस्या सामने आया है। वायरल वीडियो और चश्मदीदों के बयान के आधार पर कार्रवाई की गई है। जल्द ही अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।