GST अधिकारी सतेंद्र बहादुर सिंह ₹45,000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, खाता फ्रीज कर व्यापारी को किया था परेशान

नोएडा में राज्य GST विभाग के एक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। मेरठ सेक्टर की सतर्कता अधिष्ठान ट्रैप टीम ने सोमवार को यह कार्रवाई की।
सतेंद्र बहादुर सिंह, जो कि GST कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में तैनात थे, पर ₹45,000 की रिश्वत लेने का आरोप है।
शिकायतकर्ता व्यापारी की रामाटेक नामक फर्म, नोएडा के गांव सलारपुर में स्थित है और 2016 से कंप्यूटर रिपेयरिंग का कार्य कर रही है।
कैसे शुरू हुआ रिश्वत का खेल?
-
29 अप्रैल 2025 को व्यापारी के पास एक कॉल आया, जिसमें खुद को "भूदेव" बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि वर्ष 2016-17 और 2017-18 का ₹4.55 लाख टैक्स बकाया है।
-
9 मई को व्यापारी GST कार्यालय पहुंचा, जहां सतेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि ₹50,000 रिश्वत देने पर मामला दबा दिया जाएगा।
-
जब व्यापारी ने असमर्थता जताई, तो रिश्वत की रकम घटाकर ₹45,000 कर दी गई, लेकिन बैंक खाता ईमेल से फ्रिज करवा दिया गया।
सतर्कता अधिष्ठान का जाल और गिरफ्तारी
-
व्यापारी ने उत्पीड़न से परेशान होकर सतर्कता अधिष्ठान मेरठ सेक्टर से संपर्क किया।
-
19 मई को ट्रैप प्लान तैयार हुआ। जैसे ही अधिकारी ने ₹45,000 की रिश्वत ली, टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
-
नॉलेज पार्क कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सतर्कता अधिष्ठान की अपील
“भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई जा रही है।
किसी भी लोक सेवक द्वारा रिश्वत की मांग पर
9454401866 पर शिकायत दर्ज कराएं।”
— सतर्कता अधिष्ठान, मेरठ सेक्टर