जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में शासन की तीन सदस्यीय टीम ने की जांच
कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में शासन स्तर से आई तीन सदस्यीय जांच टीम ने गुरुवार को अस्पताल की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम ने इमरजेंसी वार्ड से लेकर ओटी, पैथोलॉजी और मेडिसिन विभाग तक सभी जगह जांच की। इस दौरान डॉक्टरों की हाजिरी रजिस्टर भी चेक की गई।
तीन सदस्यीय टीम ने की जांच
इस जांच टीम में मेरठ से डॉक्टर संजीव कुमार, केजीएमयू लखनऊ से डॉक्टर परवेज, और कन्नौज से डॉक्टर मोहम्मद अतहर शामिल रहे। टीम ने अस्पताल की आपातकालीन सेवाओं, सिटी स्कैन सेंटर, पैथोलॉजी, और दवा वितरण व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
A 3-member govt team inspects GSVM Medical College, checking emergency wards, OT & doctor attendance before filing report. #Kanpur #GSVM #UPHealth #MedicalInspection pic.twitter.com/hiCQUZi4DV
— The Vocal News (@thevocalnews) October 30, 2025
क्या रहा जांच का फोकस
टीम ने यह जांच की कि मरीजों को इलाज के दौरान कैसी सुविधाएं दी जा रही हैं और अस्पताल में संसाधनों का उपयोग किस स्तर पर हो रहा है। सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे शासन को भेजा जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक टीम ने मरीजों की फाइलें, इलाज के रिकॉर्ड, दवाओं की उपलब्धता और डॉक्टरों की ड्यूटी टाइमिंग की भी समीक्षा की।
मौके पर उठी आवाज़ें
अस्पताल में जांच के दौरान कुछ लोगों ने यह भी कहा कि
“काश कि एक बार जांच टीम वार्डों के भीतर जाकर मरीजों और उनके तीमारदारों से भी बातचीत कर लेती, ताकि जमीनी हालात स्पष्ट हो पाते।”