जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में शासन की तीन सदस्यीय टीम ने की जांच

 
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में शासन की तीन सदस्यीय टीम ने की जांच

कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में शासन स्तर से आई तीन सदस्यीय जांच टीम ने गुरुवार को अस्पताल की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम ने इमरजेंसी वार्ड से लेकर ओटी, पैथोलॉजी और मेडिसिन विभाग तक सभी जगह जांच की। इस दौरान डॉक्टरों की हाजिरी रजिस्टर भी चेक की गई।

तीन सदस्यीय टीम ने की जांच

इस जांच टीम में मेरठ से डॉक्टर संजीव कुमार, केजीएमयू लखनऊ से डॉक्टर परवेज, और कन्नौज से डॉक्टर मोहम्मद अतहर शामिल रहे। टीम ने अस्पताल की आपातकालीन सेवाओं, सिटी स्कैन सेंटर, पैथोलॉजी, और दवा वितरण व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।


क्या रहा जांच का फोकस

टीम ने यह जांच की कि मरीजों को इलाज के दौरान कैसी सुविधाएं दी जा रही हैं और अस्पताल में संसाधनों का उपयोग किस स्तर पर हो रहा है। सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे शासन को भेजा जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

सूत्रों के मुताबिक टीम ने मरीजों की फाइलें, इलाज के रिकॉर्ड, दवाओं की उपलब्धता और डॉक्टरों की ड्यूटी टाइमिंग की भी समीक्षा की।

मौके पर उठी आवाज़ें

अस्पताल में जांच के दौरान कुछ लोगों ने यह भी कहा कि

“काश कि एक बार जांच टीम वार्डों के भीतर जाकर मरीजों और उनके तीमारदारों से भी बातचीत कर लेती, ताकि जमीनी हालात स्पष्ट हो पाते।”

Tags

Share this story