गुजरात एटीएस ने अल कायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, चार आतंकी गिरफ्तार

 
गुजरात एटीएस ने अल कायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, चार आतंकी गिरफ्तार

गुजरात एटीएस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अल कायदा इन इंडियन सबकॉंटिनेंट (AQIS) से जुड़े एक सक्रिय आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में एटीएस ने चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो देश में बड़े पैमाने पर आतंकी हमलों की योजना बना रहे थे।

गिरफ्तार किए गए आतंकियों में दो को गुजरात से, एक को दिल्ली से और एक को नोएडा (उत्तर प्रदेश) से पकड़ा गया है। इनकी पहचान सैफुल्लाह कुरैशी (पिता: मोहम्मद रफीक), मोहम्मद फर्दीन (पिता: मोहम्मद रईस), मोहम्मद फैक (पिता: मोहम्मद रिजवान), और ज़ीशान अली के रूप में हुई है। सभी आरोपियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now

देश में बड़े हमले की तैयारी में थे आतंकी

गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सभी आरोपी भारत में बड़े आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे। सभी आतंकियों को कुछ खास और संवेदनशील स्थानों को निशाना बनाने के निर्देश मिले थे।

सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में थे

चारों आतंकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में थे। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि इनका कनेक्शन पाकिस्तान व अन्य देशों में बैठे आतंकियों से था। एजेंसियां अब इनके विदेशी फंडिंग, ट्रेनिंग और नेटवर्क के हर पहलू की गहन जांच में जुटी हैं।

सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कामयाबी

इस गिरफ्तारी को देश की सुरक्षा एजेंसियों की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि समय रहते एक बड़े आतंकी खतरे को टाल दिया गया। आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। गुजरात एटीएस इस ऑपरेशन से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा करेगी।

Tags

Share this story