Gujarat: खेलते-खेलते कार में बंद हुए चार बच्चों की दम घुटने से हुई मौत, इलाके में फैली सनसनी

 
Gujarat: खेलते-खेलते कार में बंद हुए चार बच्चों की दम घुटने से हुई मौत, इलाके में फैली सनसनी

Gujarat: अमरेली जिले के रांढिया गांव के वाडी इलाके में एक दर्दनाक घटना में 4 बच्चों की कार में दम घुटने से मौत हो गई। यह घटना 2 नवंबर की है, जब चार बच्चों ने खेलते-खेलते चाबी से मकान मालिक की कार का दरवाजा खोल लिया और अंदर जाकर बंद हो गए। काफी देर तक कार का दरवाजा न खोल पाने के कारण अंदर ऑक्सीजन की कमी से चारों बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में दो लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं।

माता-पिता थे मजदूरी करने बाहर, घर पर अकेले थे बच्चे

जानकारी के अनुसार, इन बच्चों का परिवार मध्य प्रदेश का निवासी है और वे कुछ समय पहले ही यहां आए थे। बच्चों के माता-पिता दूसरे इलाके में मजदूरी करने गए हुए थे, इसी दौरान यह दुखद घटना घटी। एक ही परिवार के दो बेटियां और दो बेटे खोने से हर कोई सदमे में है।

WhatsApp Group Join Now

शाम को हुआ हादसे का खुलासा

बताया जा रहा है कि जिस कार में यह हादसा हुआ, वह मकान मालिक की थी। बच्चों को किसी तरह कार की चाबी मिल गई और खेलते-खेलते उन्होंने कार का दरवाजा खोल दिया। शाम तक किसी को बच्चों की गतिविधि पर ध्यान नहीं गया। माता-पिता के घर लौटने के बाद बच्चों की खोजबीन शुरू हुई और काफी समय बाद उनके शव कार के अंदर मिले। मरने वाले बच्चों में 7 साल की सुनीता, 5 साल की सावित्री, 5 साल का विष्णु और 2 साल का कार्तिक शामिल हैं।

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी

अमरेली तालुका पुलिस स्टेशन में इस घटना को लेकर केस दर्ज किया गया है। पुलिस हर एंगल से इस दुखद घटना की जांच कर रही है। इस हादसे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, और लोग इस घटना से स्तब्ध हैं।

Tags

Share this story